हमारे बारे में
हम क्या करते हैं
Kind Welfare Foundation समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों की सहायता के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। हम ज़रूरतमंदों को भोजन, स्टेशनरी और शिक्षा सामग्री वितरित करते हैं, साथ ही छोटे बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। संस्था द्वारा डेरों में रहने वाले परिवारों को पलंग और कम्बल वितरित कर उन्हें सुरक्षित और गरम रहने का साधन दिया जाता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही, संस्था ग्रामीण क्षेत्रों और कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।

हमारी कहानी
लगभग 3 वर्ष पूर्व की बात है जब कोविड-19 ने न केवल पूरे देश को बल्कि विश्व को ही इस महामारी के चपेट में ले लिया था। रात का समय था। मैं और मेरे घर वाले सीमा की छुट्टी मिलने के समय घूमने निकले थे। उसी रात के अंधेरे में एक वृद्ध महिला गंदे कपड़े पहने गरीब बुज़ुर्ग रोटियाँ और पानी डालकर बकरी को दे रही थी। हमें कौतूहल हुआ कि ये क्या कर रहे हैं। उनके पास जाकर देखा तो उन्होंने उस रोटी को पहले धोया फिर हवा में थोड़ा सुखाया फिर उसको खाने को पूरी रोटी बकरी के पास रख दी। जब पास जाकर देखा तो उन्होंने अपनी व्यथा बताई कि बेटी कोरोना के कारण मज़दूरी मिट नहीं रही है और मेरे पास 1 भी पैसा नहीं है कि मैं कुछ खा सकूं। अगर रोटी बनाकर मैं खा सकूं, मैंने 2-3 दिन से खाना नहीं खाया है, ये रोटी किसी ने रास्ते में गाय या कुत्ते का डाली होगी तो मैं साफ करके खा लिया।
बस… यहीं से शुरूआत हुई हमारे सेवा कार्य की बस ज्ञान हुआ कि अब तो कुछ करना ही है तो अगले दिन ही सवेरे 5 बजे दाल चावल बनाते और 12-13 डिब्बे 40-50 लोगों में बांट कर आ जाते। इस कार्य को निरंतर करते करते एक आदिम अनुभूति मिलने लगी फिर जब ये निरंतर इस सेवा कार्य में अपने आपकों झोंक दिया कि विकसित हुई कि हम जितना सेवा में निःस्वार्थ स्तर पर कर सकते हैं वो बहुत कम है। आस पास जान पहचान वालों से भी सहयोग लिया। कई बार बार लोगों ने सहयोग देने से मना कर दिया तो हमने संस्था “आपका सहयोग” नामक संस्था का नाम सरकार से 20 मई 2024 को पंजीकरण करवाया गया ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके। और परिणाम भी सार्थक मिला संस्था भावनाओं / दानदाताओं ने समय-समय पर सहयोग किया जिससे सेवा कार्य चलता आ रहा है।
उस परिवर्तन की कल्पना करें जो आप कर सकते हैं। आपका सहयोग / दान सिर्फ़ भूखे बच्चों को भोजन दे सकता है, ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने संस्थानों तक पहुंचा सकते हैं, भोजन वितरण में सहयोग, अंधेरे में टॉर्च में मदद कर सकते हैं, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद कर सकते हैं, किसी ज़रूरतमंद युवाओं को जीवन का अवसर दे सकते हैं, उनकी किसी बीमारी से उबारने में मदद कर सकते हैं। देने से कोई निर्धन नहीं होता है। उनके सहयोग से हम अपना आत्मिक खुशी महसूस करें।
