Kind Welfare Foundation 8
Kind Welfare Foundation 3
Kind Welfare Foundation 7
Kind Welfare Foundation 2
Kind Welfare Foundation 1
Kind Welfare Foundation 4
Kind Welfare Foundation 6
previous arrow
next arrow

 हमारी कहानी

Kind Welfare Foundation एक गैर-लाभकारी संस्था है जो समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर कार्यरत है। हमारा उद्देश्य गरीबों, असहायों, बच्चों, महिलाओं और आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें।

हम भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसी अनेक सेवाओं के माध्यम से अब तक हज़ारों ज़िंदगियों को छू चुके हैं — और यह सफर आगे भी जारी है।

हमारा  उद्देश्य

चिकित्सा कैंप

दूर-दराज के सरकारी विद्यालयों या गांवों में ऐसे कैंप मन को बहुत तसल्ली देते हैं…

संस्थान द्वारा प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीमों द्वारा संस्था कार्यालय एवं गाँवों में समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं। जिसमें निरीक्षण, उपचार व हेल्थ के प्रति जागरूकता प्रदान की जाती है। अब तक 590 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं।

प्रिस्कूल शिक्षा

शिक्षा के लिए दान, बेहतर जीवन की पहचान…

2 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए खेलों और अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें आसानी से सिखाया जाता है। ये खेल और हमारी गतिविधियाँ बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक और सहज बनाती हैं।संस्था द्वारा अब तक 28 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।

अँधेरे से उजाला

अंधेरे से उजाला हुआ तो सबके मुख से आशीर्वाद निकला और खुशी के आँसू चेहरे पर थे…

संस्था द्वारा गाँवों में एवं संस्था कार्यालय में ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों द्वारा अब तक 107 महिलाओं एवं बच्चियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे इन लोगों को किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़े।

भोजन वितरण

भोजन का दान, मानवता का सम्मान…

संस्थान द्वारा दूर दराज आदिवासी गाँवों एवं डेरों में जाकर महावीर रसोई संचालन के अन्तर्गत अब तक 13,846 लोगों को आप श्री के सहयोग से भोजन कराया गया है।

कम्बल वितरण

कड़कती सर्दी में इस सहयोग से दिल को बड़ा ही सुकून मिलता है…

संस्थान द्वारा अब तक कम्बल वितरण के 113 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें जरूरतमंद लोगों को 2207 कम्बल वितरित की गई।

पलंग वितरण

अब छोटे बच्चे कीड़े-मकोड़े- बिच्छू के डंक से परेशान नहीं होंगे…

संस्थान द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्रों में रह रहे डेरों (तम्बू) में घूमन्तु परिवार अपने छोटे बच्चों सहित डेरों (तम्बू) में नीचे जमीन पर सो रहे हैं, जिससे जानवरों के काटने का डर हमेशा बना रहता था, अब तक 484 पलंग का वितरण किया जा चुका है।

आप कैसे जुड़ सकते हैं

दान करने के लिए +91 74109 29434 पर कॉल करें या हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें।

💰 दान करें

आपकी छोटी सी सहायता किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी संवार सकती है। भोजन, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य सेवाओं के लिए आप आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

🕒 समय दें

आप हमारे शिविरों, वितरण कार्यक्रमों या शिक्षण गतिविधियों में स्वयंसेवक के रूप में समय देकर सीधे समाज सेवा में भाग ले सकते हैं।

📦 चैरिटी फंड

आपके द्वारा दिए गए चैरिटी फंड का उपयोग चिकित्सा सहायता, शिक्षा सामग्री, भोजन वितरण और महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों में पारदर्शिता के साथ किया जाता है।

हम क्या करते हैं

Kind Welfare Foundation समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों की सहायता के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। हम ज़रूरतमंदों को भोजन, स्टेशनरी और शिक्षा सामग्री वितरित करते हैं, साथ ही छोटे बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। संस्था द्वारा डेरों में रहने वाले परिवारों को पलंग और कम्बल वितरित कर उन्हें सुरक्षित और गरम रहने का साधन दिया जाता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही, संस्था ग्रामीण क्षेत्रों और कार्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।

आज ही स्वयंसेवक बनें।

अपने समय और कौशल से किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी में बदलाव लाएं।
हमारे साथ जुड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बनें।

अभी जुड़ें

हमसे जुड़ें। सेवा में सहभागी बनें।

आपका एक छोटा सा कदम किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बदल सकता है।
आज ही हमसे संपर्क करें और मानवता की सेवा में भागीदार बनें।

रजिस्टर्ड ऑफिस : 13, भोपा मगरी, सेक्टर नं. 3, उदयपुर सिटी, गिर्वा,  313002

शाखा : तहसील परिसर के पीछे, सलूम्बर, उदयपुर (राजस्थान) 313027

Contact Number

+91 74109 29434

Email Address

kindwelfarefoundation@gmail.com

1 + 13 =